हरतालिका तीज कथा

हरतालिका तीज कथा

हरतालिका तीज कथा
शिव जी कहते हैं- ‘हे गौरा, पिछले जन्म में तुमने मुझे पाने के लिए क‍ठोर तप और घोर तपस्या की थी। तुमने इस तपस्या के दौरान ना तो कुछ खाया और ना ही पीया बस हवा और सूखे पत्ते चबाकर रहीं। भयंकर गर्मी और कंपा देने वाली ठंड भी तुम्हें तुम्हारी तपस्या से हटा न सकी। बारिश में भी तुमने जल नहीं पिया। तुम्हारी इस हालत को देख तुम्हारे पिता दु:खी थे। उनको दु:खी देख नारदमुनि आए और कहा कि मैं भगवान विष्णु के भेजने पर यहां आया हूं। वह आपकी कन्या की से विवाह करना चाहते हैं।नारदजी की बात सुनकर आपके पिता बोले अगर भगवान विष्णु यह चाहते हैं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं। परंतु जब तुम्हें इस विवाह के बारे में पता चला तो तुम अत्यंत ही दुःखी हो गईं। तुम्हारी सहेली ने तुम्हारे दुःख का कारण पूछा तो तुमने उसे बताया कि मैंने सच्चे मन से भगवान शिव का वरण किया है, किन्तु मेरे पिता ने विष्णुजी के साथ मेरा विवाह तय कर दिया है। अब मेरे पास प्राण त्याग देने के अलावा कोई और उपाय नहीं बचा है।तुम्हारी सखी ने कहा-प्राण छोड़ने का यहां कारण ही क्या है? मैं तुम्हें घनघोर वन में ले चलती हूं जो साधना स्थल भी है और जहां तुम्हारे पिता तुम्हें खोज भी नहीं पाएंगे। तुमने अपनी सखी की बात मानकर ऐसा ही किया। तुम्हारे पिता तुम्हें घर में न पाकर बड़े चिंतित और दुःखी हुए। इधर तुम्हारी खोज होती रही उधर तुम अपनी सहेली के साथ गुफा में मेरी आराधना में लीन रहने लगीं। तुमने एक दिन रेत के शिवलिंग का निर्माण किया। तुम्हारी कठोर तपस्या के प्रभाव से मेरा आसन हिल उठा और मैं शीघ्र ही तुम्हारे पास पहुंचा और तुमसे वर मांगने को कहा।

वर मांगते हुए तुमने कहा, ‘मैं आपका सच्चे मन से पति के रूप में वरण कर चुकी हूं। यदि आप सचमुच मेरी तपस्या से प्रसन्न हैं तो मुझे अपनी अर्धांगिनी के रूप में स्वीकार कर लीजिए। तब ‘तथास्तु’ कहकर मैं कैलाश पर्वत पर लौट गया। उसी समय गिरिराज अपने बंधु-बांधवों के साथ तुम्हें खोजते हुए वहां पहुंचे। तुमने कहा कि मैं घर तभी जाउंगी अगर आप महादेव से मेरा विवाह करेंगे। तुम्हारे पिता मान गए और उन्होने हमारा विवाह करवा दिया। मान्यता है जिस दिन भगवान शिव ने माता पार्वती को पत्नी रूप में स्वीकार किया था उस दिन भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि थी।

some useful tips

1. सुबह उठ कर कैसा पानी पीना चाहिए?

उत्तर – हल्का गर्म

2. पानी पीने का क्या तरीका होता है?

उत्तर – सिप सिप करके व नीचे बैठ कर

3. खाना कितनी बार चबाना चाहिए?

उत्तर. – 32 बार

4. पेट भर कर खाना कब खाना चाहिए?

उत्तर. – सुबह

5. सुबह का नाश्ता कब तक खा लेना चाहिए?

उत्तर. – सूरज निकलने के ढाई घण्टे तक

6. सुबह खाने के साथ क्या पीना चाहिए?

उत्तर. – जूस

7. दोपहर को खाने के साथ क्या पीना चाहिए?

उत्तर. – लस्सी / छाछ

8. रात को खाने के साथ क्या पीना चाहिए?

उत्तर. – दूध

9. खट्टे फल किस समय नही खाने चाहिए?

उत्तर. – रात को

10. आईसक्रीम कब खानी चाहिए?

उत्तर. – कभी नही

11. फ्रिज़ से निकाली हुई चीज कितनी देर बाद
खानी चाहिए?

उत्तर. – 1 घण्टे बाद

12. क्या कोल्ड ड्रिंक पीना चाहिए?

उत्तर. – नहीं

13. बना हुआ खाना कितनी देर बाद तक खा
लेना चाहिए?

उत्तर. – 40 मिनट

14. रात को कितना खाना खाना चाहिए?

उत्तर. – न के बराबर

15. रात का खाना किस समय कर लेना चाहिए?

उत्तर. – सूरज छिपने से पहले

16. पानी खाना खाने से कितने समय पहले
पी सकते हैं?

उत्तर. – 48 मिनट

17. क्या रात को लस्सी पी सकते हैं?

उत्तर. – नहीं

18. सुबह नाश्ते के बाद क्या करना चाहिए?

उत्तर. – काम

19. दोपहर को खाना खाने के बाद क्या करना
चाहिए?

उत्तर. – आराम

20. रात को खाना खाने के बाद क्या करना
चाहिए?

उत्तर. – 500 कदम चलना चाहिए

21. खाना खाने के बाद हमेशा क्या करना चाहिए?

उत्तर. – वज्रासन

22. खाना खाने के बाद वज्रासन कितनी देर
करना चाहिए.?

उत्तर. – 5 -10 मिनट

23. सुबह उठ कर आखों मे क्या डालना चाहिए?

उत्तर. – ठंडा पानी।

24. रात को किस समय तक सो जाना चाहिए?

उत्तर. – 9 – 10 बजे तक

25. तीन जहर के नाम बताओ?

उत्तर.- चीनी , मैदा , सफेद नमक

26. दोपहर को सब्जी मे क्या डाल कर खाना
चाहिए?

उत्तर. – अजवायन

27. क्या रात को सलाद खानी चाहिए?

उत्तर. – नहीं

28. खाना हमेशा कैसे खाना चाहिए?

उत्तर. – नीचे बैठकर व खूब चबाकर

29. चाय कब पीनी चाहिए?

उत्तर. – कभी नहीं

30. दूध मे क्या डाल कर पीना चाहिए?

उत्तर. – हल्दी

31. दूध में हल्दी डालकर क्यों पीनी चाहिए?

उत्तर. – कैंसर ना हो इसलिए

32. कौन सी चिकित्सा पद्धति ठीक है?

उत्तर. – आयुर्वेद

33. सोने के बर्तन का पानी कब पीना चाहिए?

उत्तर. – अक्टूबर से मार्च (सर्दियों में)

34. ताम्बे के बर्तन का पानी कब पीना चाहिए?

उत्तर. – जून से सितम्बर(वर्षा ऋतु)

35. मिट्टी के घड़े का पानी कब पीना चाहिए?

उत्तर. – मार्च से जून (गर्मियों में)

36. सुबह का पानी कितना पीना चाहिए?

उत्तर. – कम से कम 2 – 3 गिलास।

37. सुबह कब उठना चाहिए?

उत्तर. – सूरज निकलने से डेढ़ घण्टा पहले।

Source:Internet

Mantra Remedy to Enhance your beauty

Mantra Remedy to Enhance your beauty

Process of Rati Shabar Mantra Sadhna
Start from any Friday.
In the morning take bath and don’t comb the hair.
Take a bhojpatra and some turmeric, kumkum with you and write your name on the bhoojpatra.
Wear white clothes or saree for this purpose.
Facing east, chant 5 rosary of this mantra.

do this Kamdev mantra

ॐ रति रति महारति कामदेव की दुहाई संसार की सुन्दरी भुवन मोहिनी अनंगप्रिया मेरे शरीर मे आवे अंग अंग सुधारे जो न सुधारे तो कामदेव पर वज्र पड़े ॥

“Om Rati Rati Maharati Kaamdev Ki Duhai Sansar Ki Sundari Bhuvan Mohini Anangpriya Mere Sharir Me Aave Ang Ang Sudhare Jo Na Sudhare To Kaamdev Par Vajra Pade”

[Do this sadhna for consecutive 21 days.
Take meal only one time.
Don’t consume milk, rice and potatoes during the 21 days.
Throw the bhoojpatra in a river after the sadhna. ]

Follow this and apart from this some other tips are :
Start your days with a smile ( if you are not already doing it )
Be positive and laugh as much as you can.
Help others as much as possible ( by others I mean your closest friends, people close to you, children, acquaintances – everyone). Give them only genuine positive feedback.
Have faith in your heart that things will go okay and just never dumb yourself down.
If its time to dance, get up and start to move.
Treat yourself with respect and others too. ( Very Important )
Try and find simple joys in your life.
Share your happiness with others.= to make their day bright.

Remedies to enhance Positive Energy within our Houses

Remedies to enhance Positive Energy within our Houses

1) Open all windows in the house and allow fresh air and sunshine to enter the house. Free flowing air and sun are negative energy removers

2. Dispose of all the old unwanted things lying in the house. Clutter is a negativity magnet. It attracts and accumulates negative energy in the house.

3). Walking barefoot in the house helps all your negative energy to be absorbed by the earth.
Grounding is important to keep the energy balance in our body.

4) In the olden days, footwears were kept out of the house. People used to enter the house only after washing feet with water. This action ensures that all the negativity remains outside or are grounded by earth and does not enter the house. Now it has become difficult to keep the footwear outside. So preferably remove them near the entrance door.

5) Go out in the open air. Take walks in the garden or open ground. Being amongst nature re-energizes or charges you fully.

6) Sweeping the floor also ensures that the negative energies are shaken and moved out with the dirt.

7) Rock salt is another negativity remover. Wash or mop your floor with a fistful rock salt in a bucket of water. This ensures that every nook and corner of the house is rid of negative energy.

8) Potted plants or trees around your house or society also ensures more positive energy in the house and area.

9) Bathing or Soaking your legs and hands in rock salt water once in a while removes the negativity attached to your body and cleanse your aura.

11) Repetition of Prayers, increases the positive vibrations in the house. 100%

11) Keep your thoughts, action and speech Positive. Negative thoughts will bring in negative vibes. So avoid all negative thoughts, speech and actions.

12) Keep your house well lit and illuminated. Light removes negativity.

13) Keep faith in God and in yourself.
You are the Creator of your own destiny by the Choices you make.